छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल यात्रियों के लिए 135 कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र

बिलासपुर : भारतीय रेल में सुरक्षित, सस्ता, एवं आरामदायक यात्रा करने का एकमात्र साधन है। रेल्वे ही एकमात्र परिवहन का सुरक्षित एवं सस्ता साधन है जिस पर आम जनता सर्वाधिक विश्वास करती है और इस विश्वास को रेल्वे द्वारा भी पर्याप सम्मान दी जाती है। भारत के लोगो द्वारा जताये गए इस विश्वास पर रेल्वे हमेशा से ही खरा उतर रही है। यही नही नई से नई तकनीक को अपना कर रेल्वे अपने यात्रियों की हर सुख सुविधा का ख्याल रखती आ रही है। यही कारण है कि भारतीय रेल्वे को आज देश की अर्थ व्यवस्था की जीवन रेखा कहा जाता है। भारतीय रेल का एक डिब्बा लघु भारत की तरह ही होता है, जहाँ भारत के सभी धर्मों, संप्रदायों, भाषा के लोग अपनी सारी विषमताएं भूलकर एक साथ एक ही डिब्बे मे कुछ समय के लिये ही सही मिलजुल कर सफर करते है मेलजोल बढ़ाते है।

विश्वास पर रेल्वे हमेशा से ही खरा उतर रही है

यात्रियों को आसानी से रेल्वे की टिकट प्राप्त हो जाए, इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के अलग अलग श्रेणी के स्टेशनों मे कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र (पीआरएस) खोले गए है। इस प्रकार कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र (पीआरएस) काउंटर बिलासपूर रेल मंडल, रायपुर रेल मंडल एवं नागपुर रेल मंडल मे अनेक कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र (पीआरएस) काउंटर उपलब्ध है। जहा से कोई भी यात्री आसानी से आरक्षित रेल टिकट प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रकार की सुविधा कुछ चुने हुये पोस्ट ऑफिस में भी प्रदान किए गए है। इसी प्रकार रेल्वे टिकटों के लिए भी अनारक्षित रेल्वे टिकट (यूटीएस) काउंटर उपलब्ध है। जहा से कम दूरी के रेल सफर के लिए टिकट प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रकार आरक्षित रेल्वे टिकट कम पीआरएस, कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र (पीआरएस) एवं अनारक्षित रेल्वे टिकट(यूटीएस) सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मे कुल 135 है एवं अनारक्षित रेल्वे टिकट काउंटर यूटीएस के संख्या 182 है।

आरक्षित रेल टिकट प्राप्त किया जा सकता है

जबलपुर से सांतरागाछी के बीच चल रही सुपर फास्ट स्पेशल टे्रन का परिचालन 17 मई तक बढ़ाया गया
जबलपुर-सांतरागाछी के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर के मघ्य 26 अप्रेल, 2018 तक चलाई जा रही थी। जिसका परिचालन 17 मई, 2018 तक विस्तार किया गया है। अब यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर से 16 मई, 2018 तक प्रत्येक बुधवार को 02191 नम्बर के साथ तथा सांतरागाछी से 17 मई, 2018 तक प्रत्येक गुरूवार को 02192 नम्बर के साथ चलेगी। 02191 जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को निम्न दिवस को छुटेगी

परिचालन 17 मई, 2018 तक विस्तार किया गया है

मई माह में 2, 9 एवं 16 मई, 2018 को छूटेगी। 02192 सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को निम्न दिवस को छूटेगी- मई माह में 03, 10 एवं 17 मई, 2018 को छूटेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर/डी, 04 सामान्य, 10 स्लीपर, 03 एसी-थ्री, 01 एसी थ्री कम एसी टू कोच सहित कुल 20 कोच उपलब्ध है।

 

2) बिलासपुर : मुम्बई-गोन्दिया विदर्भ एक्सप्रेस का तिरोडी रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव का विस्तार

बिलासपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए मुम्बई-गोन्दिया के मध्य चल रही 12105/12106 मुम्बई-गोन्दिया-मुम्बई विदर्भ एक्सप्रेस का नागपुर रेल मंडल के तिरोडी रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया गया था। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिनांक 20 अप्रेल, 2018 तक ठहराव दिया गया था। रेल प्रशासन ने यह प्रायोगिक तौर पर अस्थायी ठहराव को 6 महीने के लिए और अर्थात 25 सितम्बर, 2018 तक बढा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button