जगदलपुर : छत्तीसगढ़ की नारायणपुर जिला पुलिस ने दबिश देकर पुलिस पार्टी पर हमले में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि कैम्प कड़ेनार की रेकी करने एवं बाजार में नक्सलियों के आने की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ एवं आईटीबीपी की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा साप्ताहिक बाजार कड़ेनार की निगरानी की जा रही थी। बाजार में दूरस्थ क्षेत्र से आये दो व्यक्तियों पर संदेह होने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान दोनों के मिलिशिया सदस्य होने की जानकारी मिली, जिस पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से कैम्प में गहनता से पूछताछ करने पर अपना नाम समलू कश्यप एवं बुधराम कश्यप (बोदली मिलिशिया सदस्य) तथा कड़ेनार कैम्प की रेकी करने के उद्देश्य से आना बताये। पकड़ाए नक्सली इरपानार में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहे हैं, जिसमें डीआरजी के 04 जवान शहीद हुए थे। इसके अतिरिक्त कैम्प मालेवाही में हमला करने की घटना तथा पल्ली-बारसूर रोड को काट कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में भी शामिल रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली सदस्य पिछले 5-6 सालों से नक्सली संगठन में शामिल होकर बोदली मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे। इस दौरान क्षेत्र में पुलिस आने की सूचना देना, नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार करना, नक्सलियों का सामान पहुंचाने, संतरी ड्यूटी, मीटिंग के लिए लोगों को एकत्र करना, मार्ग अवरूद्ध व रोड काटने, रेकी करने एवं नक्सलियों के साथ पुलिस पार्टी पर हमला करने का काम करते थे।