छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रेवले ट्रेक पर बैठकर मोबाईल में गेम खेल रहा छात्र ट्रेन की चपेट में आया,मौत

बालोद में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर फ्री फायर गेम खेल रहे एक छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक 12वीं का छात्र था।
मिली जानकारी के अनुसार गुंडरदेही थाना क्षेत्र के रंगकठेरा गांव में रहने वाला युवक योगेंद्र जोशी पिता बीसेलाल जोशी उम्र 18 वर्ष रविवार सुबह सुबह शौंच के लिए निकला था और रेलवे ट्रेक पर बैठकर कान में ईयरफोन लगाकर मोबाईल में फ्री फायर गेम खेल रहा था तभी वह दल्ली राजहरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। गांव के लोगों ने गुंडरदेही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।