छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जगदलपुर: नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक को मौत के घाट उतारा
जगदलपुर, सुकमा जिले के पुसपाल थाना क्षेत्र में बीती शाम नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में एक गोपनीय सैनिक सोनू माड़वा की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।
नक्सलियों का शक था कि पुसपाल निवासी सोनू पुलिस के लिए काम कर रहा है और बतौर गोपनीय सैनिक के तौर पर वह नक्सलियों की पूरी खबर पुलिस तक पहुंचाता है। इस बीच रविवार को सोनू अपने गांव पहुंचा तो नक्सलियों के एक दल ने उसे घेर लिया और गांव में ही उसकी हत्या कर दी है।
एएसपी लखन पटले नक्सलियों ने बताया कि उसके सर पर कुल्हाड़ी और डंडे से वार किया गया है। गौरतलब है कि इन दिनों नक्सलियों ने अपने काम के ट्रेंड में बदलाव किया है। वे लगातार गांवों में दहशत फैलाने के लिए वाहनों में आगजनी, छोटी-छोटी वारदातों के साथ अपने खिलाफ जाने वाले लोगों की हत्या और पिटाई कर रहे हैं।