Uncategorized
नईदिल्ली : सेंसेक्स टुडे लाइव: 330 अंक चढक़र बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंकों की तेजी साथ बंद
नई दिल्ली ; गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई। हफ्ते की खराब शुरुआत करने के बाद देश का शेयर बाजार रिकवर कर रहा है। सेंसेक्स 330 अंकों की छलांग लगाकर 34,414 पर और निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 10,581 पर बंद हुआ।
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली। आईटी, मेटल, रियल्टी, फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और कन्ज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में जोरदार खरीदारी का माहौल रहा। हालांकि पावर, ऑइल ऐंड गैस और एफएमसीजी के शेयर्स पर थोड़ा दबाव देखा गया।
इससे पहले गुरुवार सुबह को सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 34,250 पर खुला। निफ्टी ने भी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 10,500 का स्तर पार किया।