छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा– 2 प्लेन से अपने नागरिकों को लाकर गर्व कर रहे थे कई देश, हमने 90 प्लेन चला देशवासियों को वापस लाया

दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में वह बात बताई जिससे हर भारतीय को गर्व होगा। उन्होंने बताया भारत ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने जिस स्तर का अभियान चलाया इतना बड़ा ऑपरेशन आज तक किसी देश ने नहीं चलाया। उन्होंने बताया एक देश के विदेश मंत्री ने उनके सामने यह गर्व से कहा कि उन्होंने दो प्लेन से अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाया और जब उनके पूछने पर बताया कि हमनें ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 90 प्लेन से नागरिकों को लाया, वो सुनकर आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने आगे कहा आज दुनिया भर के देश भारत से प्रेरणा ले रहे हैं।