बिलासपुर : विचाराधीन बंदी की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच, जानकारी देने की तिथि 7 फ रवरी तक
बिलासपुर :केन्द्रीय जेल, बिलासपुर में विचाराधीन बंदी श्रवण कुमार आ. नरेन्द्र कुम्भकार, उम्र लगभग 31 वर्ष, जाति-कुम्भकार, निवासी काली माई वार्ड, खर्रीपारा, मुंगेली थाना, मुंगेली, जिला मुंगेली की उपचार के दौरान 21 दिसंबर 2017 को प्रात: 7.15 बजे सिम्स बिलासपुर में मृत्यु हो गई है। उक्त संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा दंडाधिकारी जांच किये जाने के आदेश दिये गये हैं- जांच में निम्न जानकारी चाही गई है। बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीडि़त था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात् उसे बीमारी हुई ?, बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई ?, बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं ?चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये?, बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं?, अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। उक्त बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी के न्यायालय में 7 फरवरी 2018 तक कक्ष क्रमांक 38 (जिला कार्यालय, बिलासपुर) में पेश कर सकते हैं।