मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की, ‘वोकल फॉर लोकल’ अपनाने की अपील

रायपुर, 21 अक्टूबर 2025 – दीपावली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जशपुर स्थित गृह निवास बगिया में शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला दिनभर जारी रहा। देर रात तक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठनों के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक मुख्यमंत्री से मिले और दीपावली की बधाई दी।
मुख्यमंत्री साय ने सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व परस्पर सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जो समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।
साय ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें, ताकि कुम्हारों, कारीगरों और स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
भेंट के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगें और समस्याएं रखीं। साय ने सभी निवेदनों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में पूरे दिन उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा।




