रायपुर के सड्डू में छठ पूजा महापर्व 2025 की भव्य तैयारियां शुरू

सड्डू तालाब में इस वर्ष भी पारंपरिक श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ छठ पूजा महापर्व 2025 का आयोजन किया जा रहा है। छठ पूजा समिति, सड्डू (रायपुर) के तत्वावधान में होने वाला यह आयोजन स्थानीय श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए एक बड़ा धार्मिक उत्सव बनने जा रहा है।
कार्यक्रम का विवरण
छठ पूजा के अवसर पर दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं—
- संझा अर्घ्य:
दिनांक 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को सायं 4 बजे से छठ घाट पर पारंपरिक पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लल्लू महाराज व भोजपुरिया कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी। - प्रातः अर्घ्य:
दिनांक 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को प्रातः 4 बजे से अर्घ्य अर्पण का कार्यक्रम संपन्न होगा। श्रद्धालु सूर्योदय के समय छठी मैया और भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे।
प्रसाद वितरण
समिति की ओर से 28 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से प्रसाद वितरण एवं भंडारा शुरू होगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे प्रसाद अवश्य ग्रहण करें और छठ मैया व भगवान सूर्य से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना करें।
विशेष व्यवस्था
आयोजन समिति ने जानकारी दी है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तालाब के समीप वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
छठ पूजा समिति (सड्डू ) रायपुर ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस भव्य आयोजन में शामिल होकर आस्था और उत्सव के इस पर्व को सफल बनाएं।




