सेना के नए पोतों का नामकरण होगा छत्तीसगढ़ की नदियों के नाम पर, प्रदेश में सेना भर्ती रैली का प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार, रक्षा क्षेत्र के विकास, प्रदेश में व्यापक सेना भर्ती रैलियों और नौसेना के नए पोतों को छत्तीसगढ़ की नदियों के नाम पर नामित करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बिलासपुर की रक्षा मंत्रालय की भूमि को एयरपोर्ट विस्तार के लिए उपलब्ध कराने, प्रदेश के युवाओं के लिए विशेष सेना भर्ती रैलियों के आयोजन, और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को उजागर करने के लिए INS इंद्रावती, INS महानदी या INS बस्तर जैसे नामों का प्रस्ताव दिया। रक्षा मंत्री ने इन पहल की सराहना की और समर्थन देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेक्टर को बढ़ावा देने वाली औद्योगिक नीति की जानकारी भी दी, जो आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप है.



