छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
टोक्यो पैरालंपिक में जीत हासिल करने वाले पहले आईएएस अधिकारी बने सुहास यथिराज, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली/रायपुर। जिले की कमान संभालने के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी सुहास एल यथिराज की देशभर में तारीफ हो रही है।
बता दें कि नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल—4 में सिल्वर मेडल हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साथ सुहास की तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि सेवा और खेल का अद्भुत संगम सुहास यथिराज ने अपने असाधारण खेल की बदौलत हमारे पूरे देश को खुश कर दिया। बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।