रायपुर :आगामी 25 जनवरी को संजयलीला भंसाली निर्मित पदमावत के विरोध को देखते हुये प्रदेश सहित देश में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के विरोध प्रदर्शन के चलते संशय की स्थिति निर्मित हो गई है। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम के अनुसार इस फिल्म में पदमावती का आक्रांता सेना के नायक अलाउददीन खिलजी के साथ आपत्ति जनक दृश्य फिल्माया गया है। जिससे क्षत्रीय समाज की विशेषकर महिला अस्मिता खंडित हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने मप्र राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों की संयुक्त याचिकाएं खारिज कर दी है। बावजूद इसके करणी सेना का विरोध अब भी जारी है। शहर के थियेटर मालिक इस पसोपेश में है कि फिल्म का प्रदर्शन करें या नहीं वहीं दर्शकों में भी फिल्म को देखने को लेकर खासी उत्सुकता है। थियेटर में फिल्म में लगती है तो बिना सुरक्षा व्यवस्था के दर्शक थियेटर तक जाने में घबरा रहे है। वहीं हाल ही में पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम थियेटरों में करने के निर्देश 27 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कांफ्र्रे सिंक के माध्यम से दिये है।
Please comment