छत्तीसगढ़
अपार्टमेंट में खड़ी दोपहिया हुई चोरी

पचपेड़ी नाका स्थित तिरूपति अपार्टमेंट के पास खड़ी बाइक को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नेहरू नगर भिलाई निवासी प्रार्थी शिवा पांडे ने थाना में शिकायत किया कि वह अपनी जूपिटर वाहन क्रमांक सीजी 07 सीई 8150 को पचपेड़ीनाका स्थित तिरूपति अपार्टमेंट के पास खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए वाहन की कीमत करीब 40 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।