सही पड़ा संजय लीला भंसाली का दांव, विवादों से पद्मावत को मिला छप्पर फाड़ पैसा !
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन छप्पर फाड़ कमाई करते हुए अपने कलेक्शन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंचा दिया है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म ने तमाम बाधाओं को तोड़ते हुए 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। पहले दिन विरोध के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 19 करोड़ रूपये की कमाई की। इसमें 24 जनवरी को हुए पद्मावत पेड प्रीव्यू के पांच करोड़ रूपये जोड़ने के साथ आंकड़ा 24 करोड़ रूपये हो गया। लेकिन असली कमाई 26 जनवरी को हुई ट्रेड सर्किल को मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे दिन करीब 30 करोड़ रूपये का कलेक्शन हुआ है। ओर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 49 करोड़ रूपये हो गया है ।
पद्मावत को लॉन्ग वीकेंड का फायदा मिलना तय है और अगर शनिवार और रविवार को भी ट्रेंड जबरदस्त रहा तो फिल्म 100 करोड़ तक पहुंच जायेगी ।जबकि पद्मावत को अब दो हफ़्ते तक खुला मैदान मिला है और उसे 150 करोड़ के कलेक्शन में दिक्कत नहीं होनी चाहिए जबकि 200 करोड़ का आंकड़ा छूना जरूर उसके लिए चुनौती हो सकता है ।
वहीं बात करें ओवरसीज की तो यहां भी पद्मावत को अच्छी कमाई हुई है। फिल्म ने दो दिनों में आस्ट्रेलिया से चार करोड़ 65 लाख रूपये, न्यूजीलैंड से 76 लाख 10 हजार, जर्मनी से 52 लाख 45 हजार और यू के से दो करोड़ 34 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है।