छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जगदलपुर : सांप के डसने से हुई युवक की मौत
जगदलपुर : बासागुड़ा बीजापुर के तेगरपल्ली निवासी 25 वर्षीय पवन पोडिय़ामी की मौत सर्प डसने से हो गई। मृतक को सोमवार को महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पवन का उपचार किया जा रहा था। आज सुबह उपचार के दौरान ही 25 वर्षीय युवक पवन पिता बोटी की मौत हो गई।