बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन का सस्पेंस! वीकेंड का वार में सलमान की कड़ी क्लास, अमाल मलिक विवाद में हंगामा

बिग बॉस 19 का यह हफ्ता उतार-चढ़ाव, भावनाओं और सरप्राइजेस से भरा हुआ रहा। फैमिली वीक ने घर में इमोशनल पल लेकर आए, जहां कंटेस्टेंट्स ने महीनों बाद अपने परिजनों से मुलाकात की। हंसी-मजाक, सलाह और कई यादगार लम्हों के बाद अब घर पूरी तरह से गेम मोड में लौट चुका है।
अब वक्त आ चुका है उस मोड़ का जिसका इंतजार दर्शक हर हफ्ते करते हैं — वीकेंड का वार। सलमान खान एक बार फिर मंच संभालने वाले हैं, और इस बार उनका टोन थोड़ा सख्त बताया जा रहा है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल — कौन होगा बाहर?
सूत्रों के अनुसार, इस हफ्ते शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है, क्योंकि खबरें कह रही हैं कि एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स शो से बाहर होंगे। फिनाले से ठीक 2 हफ्ते पहले यह डबल एविक्शन पूरी गेम की दिशा बदल सकता है।
सोशल मीडिया ट्रेंड और वोटिंग पैटर्न के मुताबिक, कुनिका सदानंद, मालती चाहर और तान्या मित्तल खतरे के घेरे में हैं। कुछ अनऑफिशियल पेज और बिग बॉस विश्लेषकों ने दावा किया है कि कुनिका और मालती का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है।
इस बीच बिग बॉस फैन्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स कुनिका के एविक्शन को सही बता रहे हैं, जबकि कई चाहते हैं कि इस हफ्ते तान्या या फरहाना को बाहर किया जाए।
वीकेंड हाइलाइट — अमाल मलिक पर सलमान का वार!
शो में इस बार सिर्फ एविक्शन ही नहीं, बल्कि कड़ा फटकार सीन भी देखने को मिलेगा।
खबरों के मुताबिक, सलमान खान इस वीकेंड अमाल मलिक की क्लास लगाने वाले हैं। पिछली टास्क और कैप्टेंसी पर अमाल ने बायस्ड शो, अनफेयर सिस्टम और “मुझे फर्क नहीं पड़ता” जैसे कमेंट्स किए थे। इसके अलावा, रोहित शेट्टी के साथ बदतमीजी करने की वजह से भी सलमान गुस्से में बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स कहती हैं कि सलमान इतना तक कह सकते हैं कि—
👉 “अगर मैं होता, तो तुम्हें शो से निकलवा देता।”
अब देखना यह होगा कि क्या यह फटकार शो की दिशा बदलेगी या अमाल और ज्यादा बगावती मोड में दिखाई देंगे।



