मुंबई : कप्तान हरमनप्रीत ने की उस 17 साल की लडक़ी की तारीफ, जिसके फैन हैं सचिन तेंदुलकर
मुंबई : भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में सबसे महत्वपूर्ण चीज टीम के क्षेत्ररक्षण में सुधार रहा जबकि उन्हें युवा जेमीमा रोड्रिगेज की भी तारीफ की. हरमनप्रीत ने टाइम्स आफ इंडिया खेल पुरस्कार के इतर कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका दौरा अच्छी खिलाडिय़ों के खिलाफ अच्छा दौरा था. अच्छी चीज यह है कि टीम एक या दो खिलाडिय़ों पर निर्भर नहीं है और सभी प्रदर्शन कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जेमी (जेमीमा) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाई है. हमारे क्षेत्ररक्षण में सुधार हुआ है जिसमें पिछले दो-तीन साल में हम पिछड़ रहे थे और यह दौरे का सबसे सकारात्मक पक्ष रहा.’’ हरमनप्रीत ने कहा कि वेस्टइंडीज में इस साल होने वाले विश्व टी20 को देखते हुए टीम का इरादा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में युवा खिलाडिय़ों को मौका देने का है.गौरतलब है कि जेमिमा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में जेमिमा ने न केवल बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया बल्कि फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक शानदार कैच भी लिया था. उस कैच ने सचिन को जेमिमा का फैन बना दिया था.
इसी मैच में जीत के साथ महिला टीम इंडिया ने एक नए अध्याय को लिख दिया था जब वह क्रिकेट इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने अफ्रीका को एक टूर में दो सीरीज में उसी के घर में मात दी. 3 मैचों की वनडे सीरीज में अफ्रीका को हराने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी मेजबान टीम को 3-1 से हरा दिया. इस तरह से अफ्रीका में एक ही टूर में दो सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया पहली टीम हो गई.इस मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाए. इसमें जेमिमा रोड्रिग्ज ने 44 रनों की पारी खेली और सबसे बड़ी पारी वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने खेली. मिताली ने 62 रन बनाए. अफ्रीका की टीम 112 रनों पर ढेर हो गई. शिखा पांडे, रुमेली धर और राजेश्वर गायकवाड़ ने 3-3 विकेट लिए.जेमिमा ने बटोरी बल्लेबाजी और फील्डिंग में तारीफइस मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज की काफी तारीफ हो रही है उन्होंने न केवल अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से सबको प्रभावित किया बल्कि अपनी फील्डिंग से तो सभी का दिल ही जीत लिया. मैच की दूसरी पारी में जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के दिए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, मैच का 17वां ओवर की पांचवी गेंद पर मारीजेन ने मिड़विकेट पर छक्के के लिए शॉट मारा, सभी को लगा भी था कि यह छक्का ही जाएगा, लेकिन जेमिमा ने अपनी सूझ बूझ और कौशल का परिचय देते हुए बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ कर सभी को हैरान कर दिया.
इस कैच को पकड़ते समय जेमिमा ने न केवल शानदार टाईमिंग का मुजाहरा किया बल्कि इस बात का भी ख्याल रखते हुए अपना संतुलन बनाए रखा कि उनका पैर बाउंड्री के पार नहीं जाए. यह कैच काफी चर्चित हो गया. टीवी कॉमेंटेटर्स भी काफी देर तक इस कैच की बातें करते नजर आए.
इस कैच से सचिन तेंदुलकर भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने ट्विटर पर जेमिमा की तारीफ करते हुए ट्वीट कर डाला.
भारत पहले वडोदरा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ द्वपक्षीय सीरीज खेलेगा और फिर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगा. इस त्रिकाणीय सीरीज के सारे मैच मुंबई में होंगे.