रायपुर ; फर्जी रेलवे गार्ड चढ़ा टीटीई के हत्थे
रायपुर : रेलवे गार्ड बनकर लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला एक युवक आज टीटीई के हत्थे चढ़ गया। जांच-पड़ताल में पता चला कि आरोपी युवक बीते एक साल से फर्जी गार्ड बनकर बगैर टिकट यात्रा करता था।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर रेलवे स्टेशन में नियमित जांच कर रही एक महिला टीटीई ने आरोपी युवक तुलसी तांडी को पकड़ा। आरोपी रेलवे गार्ड के डे्रस में था। पूछताछ करने पर महिला टीटीई को उस पर शक हुआ तो उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक तुलसी तांडी मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से दर्जन भर एटीएम कार्ड, आधा दर्जन चेक बुक, बैंक पास बुक तथा रेलवे बोर्ड का फर्जी ट्रांसफर लेटर तथा फर्जी कासन आर्डर मिला है। आरोपी से पूछताछ करने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह फर्जी रूप से रेलवे गार्ड की डे्रस पहनकर लोगों को धोखा दे रहा था। आरपीएफ ने आरोपी युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया है।