खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस स्टार मैकनामारा का निधन

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व डेविस कप टेनिस स्टार और विम्बलडन युगल चैम्पियन पीटर मैकनामारा का 64 बरस की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। मैकनामारा लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा ,’हम पीटर मैकनामारा के निधन की खबर से दुखी हैं। हमारे टेनिस परिवार के वह काफी सम्मानित और प्रिय सदस्य थे।मैकनामारा एकल में पांच खिताब जीतकर सातवीं रैंकिंग तक पहुंचे लेकिन युगल में पाल मैकनामी के साथ उनकी जोड़ी काफी चर्चित रही।
मैकनामारा 1983 में करियर के शीर्ष सातवें स्थान पर थे। उन्होंने ऑल टाइम ग्रीट्स जिमी कॉनोर्स और इवान लेंडल को हराया था। 1980 मैकनामारा ऑस्ट्रिलेया ओपन के सेमीफाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रहे थे। वह 1981 में विंबलडन के क्वाटर फाइनल तक पहुंचे थे।