एसएसपी ने ली अधिकारी व थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक

रायपुर। अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ट्रांजिट मेस में एसएसपी आरिफ शेख ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है . जहां पर उन्होंने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपराध कंट्रोल करने के लिए टिप्स दिए. बैठक में एएसपी, सीएसपी, टीआई से लेकर चौकी प्रभारी मौजूद रहे. यहां पर लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग और अन्य मामलों पर समीक्षा की गई.

समीक्षा बैठक को लेकर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर का ने कहा कि अपराध से संबंधित पेंडिंग अपराध, मर्ग ,शिकायत, वारंट इन सबकी थाने वार समीक्षा की जा रही है. इसके अलावा यहां जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं A,B और C टाईप उस बारे में भी समीक्षा की जा रही है. जितने भी नवीन थाना और चौकी प्रस्तावित है उसे जल्द शुरू करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि कुछ नए थानों की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है उसके उद्घाटन की प्रक्रिया भी जल्द की जाएगी. हत्या के जितने पुराने मामले है कई ऐसे मर्ग है जो अभी तक फाइल नहीं है उसकी भी समीक्षा की जा रही है ताकि जल्द से जल्द उनका निराकरण किया जा सके.
समीक्षा बैठक में राजधानी में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर खास तौर पर समीक्षा की जा रही है. थानों के बीट सिस्टम को फिर से पुनर्जीवित कर रहे हैं. इसमें सभी रिस्पॉन्सबिलिटी तय कर रहे हैं और जवान की कैपेबिलिटी के आधार पर उनको टाइम दे रहे हैं. बैठक में साप्ताहिक अवकाश को लेकर निर्णय हुआ है कि यहां पर जितने भी जवान है जिन्हे साप्ताहिक अवकाश की जरूरत है तो जिस दिन गश्त करते है उसके अगले दिन उन लोगो को छुट्टी का प्रावधान है ताकि शासन के मंशा के अनुरूप वो काम कर सकें.