छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मंत्री अनिला भेडिय़ा ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

रायपुर
- महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा ने शुक्रवार की शाम जिला चिकित्सालय स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर की निरीक्षण की और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया।
- बता दे कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर में किसी भी अपराध से पीडि़त महिला या युवती की शिकायत सुनी जाती है, साथ ही उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया जाता है। आम तौर पर पीडि़त महिला को एफआईआर दर्ज कराने से लेकर तमाम तरह की तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- सखी वन स्टॉप सेंटर में दैहिक शोषण, दहेज प्रताडऩा, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा समेत अन्य महिलाओं और युवतियों से संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई करती है। शिकायतकर्ता फोन नंबर 181 पर कॉल कर या खुद पहुंचकर शिकायत कर सकती हैं। महिलाओं को 24 घंटे अपनी सेवा देने वाले सखी वन स्टॉप सेंटर में पीडि़त महिला को एफआईआर, मेडिकल, लीगल परामर्श के साथ पीडि़ता के रहने और खाने-पीने की भी तमाम व्यव्स्था है।

- महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने आज उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एएसआई लक्ष्मी पटेल, विदित सलाहकार लक्ष्मी साहू, काऊंसलर नीति सिंह सहित अन्य कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सब महिलाओं का सौभाग्य है कि लोगों का सेवा करने का मौका मिला है। सभी को और अच्छे तरीके से कार्य करने को कहा जिससे छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में अव्वल रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=OLukHfG3guE