देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsखेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
वर्ल्ड कप में 36 देश हिस्सा लेते हैं: अंकित कुशवाहा भारत के नंबर-2 खिलाड़ी; ब्रेकिंग में प्रतिभागियों का होता है कोड नेम

ब्रेकिंग अब सिर्फ एक डांस फॉर्म नहीं रहा। बल्कि एक स्पोर्ट्स बन गया है। इसे इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने ओलिंपिक खेलों में बतौर स्पोर्ट्स शामिल कर लिया है। यह पहली बार 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक में खेला जाएगा। आइए जानते हैं क्या है ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग और इसे कैसे खेलते हैं.
ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग क्या है
यह हिप-हॉप डांस का हिस्सा है। ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग के चार बेसिक एलिमेंट हैं। पहला-टॉप रॉक यानी सीधा खड़े रहकर स्टैप करना। दूसरा- डाउनरॉक यानी पैर व हाथ का प्रयोग करते हुए स्टैप करना। तीसरा- फ्रीजेज यानी डांस करते-करते किसी पोजिशन या स्टैप पर फ्रीज हो जाना। चौथा-पावर, जिसमें अलग-अलग मूव्स करने होते हैं जैसे- हेड स्पिन, हैंड स्पिन, विंड मिल आदि।