नागिन फेम अदा खान ने बताई दिल टूटने की कहानी

पिछले दिनों टीवी ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी एक चैट शो में अपने दिल टूटने की बात बताते हुए रो पड़ी थीं। अब एक और टीवी ऐक्ट्रेस ने हार्टब्रेक को लेकर खुलकर अपने दिल की बात कही है और अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है।सीरियल नागिन फेम ऐक्ट्रेस अदा खान ने ऐक्टर अंकित गेरा से अपने रिश्ते की बात बताई है। उन्होंने कहा है कि वह अंकित के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन वह उन्हें धोखा दे रहे थे।
अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है
उनके संबंध अपनी को-स्टार रूपा त्यागी के साथ थे। अदा ने कहा, प्यार की बात करें तो अतीत में मेरे अनुभव बहुत बुरे रहे हैं। मेरे एक्स बॉयफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया। मैंने उन्हें तीन बार माफ किया लेकिन फिर मुझे लगा कि अब इसे खत्म कर देना चाहिए।
अदा ने कहा, प्यार की बात करें तो अतीत में मेरे अनुभव बहुत बुरे रहे हैं
कुछ दिन पहले ही दिव्यांका त्रिपाठी से एक चैट शो में पूछा गया कि हार्टब्रेक ने उनसे क्या छीना। इसके जवाब नें उन्होंने कहा, 8 साल। उस वक्त उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे जिंदगी खत्म हो रही है। बता दें, दिव्यांका ऐक्टर शरद मल्होत्रा के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रही थीं।