छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कोरोना के नए रूप से छग एलर्ट, ब्रिटेन से आने वालों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा

रायपुर : ब्रिटेन में फैल रहे नए तरह के कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया एक बार फिर एलर्ट हो गई है । इस नए संक्रमण ने छत्तीसगढ़ में भी सरकार के कान खड़े कर दिए हैं । सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को संभाग आयुक्तों और कलेक्टरों को विस्तृत एसओपी जारी किया।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक कलेक्टरों को ब्रिटेन से से आने वाले यात्रियों के आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट की जांच करने को कहा गया है।
अगर ऐसे लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें संस्थागत क्वेरेंटाइन, कोविड केयर सेंटर अथवा अस्पताल में भर्ती कराना है। रिपोर्ट के निगेटिव रहने पर संबंधित व्यक्ति को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह देनी है।