बेटे गोला के बाद अब एक प्यारी सी बेटी को जन्म देना चाहती हैं भारती सिंह
Bharti Singh now wants to give birth to a lovely daughter after son Gola

कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने काम के साथ ही मदरहुड भी एंजॉय कर रही है। भारती अपने मजाकिया अंदाज के चलते खूब सुर्खियां बटोरती हैं। बेटे गोला के साथ भी उनके मस्ती करते हुए खूब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। भारती खुद भी बेटे गोला के फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं। गोला अपनी क्यूटनेस से फैंस के फेवरेट बन चुके हैं। गोला के आने से भारती की फैमिली पूरी हो गई है लेकिन भारती सिंह एक और बेबी चाहती हैं लेकिन दूसरी बार वह केवल एक बेटी की मां बनना चाहती हैं।हाल ही में भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें भारती ये खुलासा कर रही हैं कि वह फिर से मां तो बनना चाहती हैं लेकिन इस शर्त पर कि कोई उन्हें गारंटी दे कि उनके घर नन्ही परी आएगी। वायरल वीडियो में भारती कह रही हैं मुझे बेटी चाहिए, लोग कहते हैं एक और बेबी कर लो मुझे एक और बेबी करने में कोई प्रॉब्लम नहीं हैं अगर कोई ये बताए कि मुझे बेटी ही होगी, मैंने बड़े सपने देखे थे, छोटी सी फ्रॉक , बड़े-बड़े हेयरबैंड किल्प के। भारती के वायरल वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और गोला की बहन आने की विश मांग रहे हैं। भारती सिंह जब गोला को जन्म देने वाली थी, उस दौरान भी उनके कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें भारती बेटी की मां बनने की बात कहते नजर आई थी। तो देखना होगा भारती का ये सपना कब पूरा होगा।