रायपुर, छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा कानूनी जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म समारोह दिनांक 20 व 21 जनवरी 2018 को आयोजित किया जायेगा। जिसमें शामिल होने हेतु फिल्में जमा करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी तक है। 7 जनवरी 2018 को शाम 5 बजे तक ही फिल्में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के कार्यालय में जमा होंगी । इसके पश्चात प्राप्त होने वाली फिल्में प्रतियोगिता में शामिल नहीं की जाएगी। 07 जनवरी को शासकीय अवकाश है, लेकिन फिल्में जमा करने के लिए प्राधिकरण का कार्यालय सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक खुला रहेगा शाम 5.00 बजे के बाद कोई भी फिल्म स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस आयोजन हेतु लगातार प्रदेश के कई हिस्सों एवं देश के विभिन्न राज्यों से कई उभरते फिल्मकार लगातार प्राधिकरण के कार्यालय से संपर्क कर रहे है। कई राज्यों से फिल्में प्राप्त भी हो चुकी है।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष एवं छ.ग. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कानूनी जागरूकता पर आधारित फिल्मों का देश का दूसरा राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह व प्रतियोगिता (शूट फॉर लीगल अवेयरनेस-ैथ्स्। 2018) का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। इस लघु फिल्म समारोह (ैीवतज थ्पसउ थ्मेजपअंस) के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष नीलम चंद सांखला के मार्गदर्शन में तैयारियॉ पूरे जोरों पर है। इस वर्ष यह आयोजन मध्य भारत के सबसे बड़े आडिटोरियम, पं दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में होने जा रहा है। इस शार्ट फिल्म फेस्टीवल में दो दिनों तक लघु फिल्में प्रदर्शित की जायेगी। उसके उपरांत समारोह (ैीवतज थ्पसउ थ्मेजपअंस) के दूसरे दिन प्रतियोगिता में ज्यूरी द्वारा सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कार दिया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के सचिव उमेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि यह प्रतियोगिता में फिल्में जमा करने की आखिरी तारीख 07 जनवरी ही है और उसके बाद प्राप्त होने वाले फिल्मों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रविवार को भी प्राधिकरण का कार्यालय पूरे दिन खुला रखा जा रहा है ताकि प्रतिभागियों को अपनी फिल्म जमा करने में किसी प्रकार के कोई समस्या न हो।