छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायगढ़ में आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत का संदेश लेकर दौड़ी नमो मैराथन

रायगढ़ । जिले में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत एक भव्य नमो मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक से हुआ। दौड़ गांधी चौक, सुभाष चौक, रामनिवास टॉकीज चौक, शहीद चौक होते हुए हेमू कालानी चौक से कमला नेहरू उद्यान में समाप्त हुई।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की और विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जीत-हार से ज्यादा अहम खेल भावना और समर्पण है। बालक और बालिका वर्ग में पहले दस स्थानों पर आने वालों को 5-5 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की गई।

पुरुष वर्ग में मनोज कुमार यादव पहले, भोजराम साहू दूसरे और सुनील कुमार साहू तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सोना चौहान ने पहला, संगीता यादव ने दूसरा और धनकुवर सिदार ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को क्रमशः 5100, 3100 और 2100 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी जैसी संस्थाएं आज सक्रिय हैं। रायगढ़ में 40 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर बन रहा है, जिससे हज़ारों छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। लोहरसिंह में 105 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मंजूरी भी मिल चुकी है।

पुलिस लाइन उर्दना में अग्निवीर फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए ट्रेनिंग, पौष्टिक आहार और आर्थिक सहायता की सुविधा दी जा रही है। नव गुरुकुल संस्था द्वारा युवतियों को आईटी और एआई जैसी आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है, वहीं प्रयास संस्था में छात्रों को नीट और आईआईटी जैसी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग मिल रही है।

सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित यह दौड़ युवाओं को फिटनेस और सकारात्मक जीवनशैली के लिए प्रेरित करती है। महापौर जीवर्धन चौहान ने इसे युवाओं की सहभागिता से पूर्ण हुई प्रेरणादायक पहल बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button