छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बलौदाबाजार; पेट्रोल टैंकर पलटा,जान जोखिम में डालकर पेट्रोल एकत्रित करते रहे लोग

बलौदाबाजार, (Fourth Eye News) जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी में अनियंत्रित होकर खेत में पलटी तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर के पास बह रहे पेट्रोल को लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। घटना के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को टेंकर से दूर हटाया। मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर क्रमांक सीजी 04 एमएच 5221 मंदिर हसौद डिपो से पेट्रोल भरकर श्याम भारती पेट्रोल पंप चांपा जा रही थी, इसी दौरान समय गिर्रा-कुसमी के बीच अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।
पलटने के चलते टैंकर से लगातार पेट्रोल बह रहा था जिसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी और मौके पर फायार ब्रिगेड की दो गाड़ी बुला ली गई। पुलिस के तत्काल कार्रवाई के कारण किसी भी प्रकार की जन हानि और बड़ा हादसा होने से टल गया है।