छत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

CG Headlines 27 December 2020: किसने कह छग में होगा अब होगा गोबर घोटाला ? पढ़िये सुबह की सुर्खियां

1. अब ठिठुर रहा है छत्तीसगढ़ जशपुर में 3,  कोरिया में 4 डिग्री तक गिरा तापमान

cg 1

रायपुर : मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्व से ठंडी व शुष्क हवा आ रही है इसलिए रात के तापमान में गिरावट आ रही है। सबसे ज्यादा ठंड उत्तर छत्तीसगढ़ में है। बस्तर में भी अच्छी ठंड पड़ रही है।  उत्तर छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में घना कोहरा छाने से जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हो रहा है। रायपुर के आउटर में भी घना कोहरा छाया रहता है।

CG Headlines 27 December 2020

2. बिहार के चारा घोटाले की तर्ज पर गोबर घोटाले की भूमिका तैयार – रमन सिंह

raman-singh

रायपुर : छग के पूर्व सीएम रमन ने कहा कि बिहार के चारा घोटाले की तरह छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाले की भूमिका तैयार हो रही है । उन्होने कहा कि आज भय, आतंक और माफिया का राज है। रेत, शराब और कोल माफिया से यदि मुक्ति पाना है तो कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाना है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने रायपुर पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में 50 फीसदी बहनों की उपस्थिति और कार्यकर्ताओं की सक्रियता व जोश देखकर उम्मीद है कि आने वाले समय में वे पूरे विधानसभा में सक्रिय होंगे । राज्य सरकार की असफलता और मोदी सरकार ने 6 साल में जो काम किए हैं, उन्हें जन-जन तक पहुंचाना है।

 3. बारदाना किल्लत के लिए केंद्र दोषी – अमरजीत भगत

amarjit

बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बारदाना किल्लत के पीछे केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि नए बारदाना के कोटे में कटौती किए जाने के कारण यह संकट खड़ा हुआ है । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ दिया।

मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मनमर्जी चल रही है। कस्टम मिलिंग के लिए अब तक आदेश जारी नहीं किया है। इसके चलते खरीदी केंद्रों से उठाव नहीं हो पा रहा है। उन्होने कहा कि किसान तीन नए कृषि कानून को वापस लेने किसान मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों की समस्यासओं को लेकर न तो चिंतित है और न ही गंभीर नजर आ रही है। एमएसपी को खत्म किया जा रहा है ।

CG Headlines 27 December 2020

4. कोरोनाकाल और ठंड में बढ़ी अंडे की मांग, कीमतों में भी आया उछाल

egg

बिलासपुर: कोरोना संक्रमण और ठंड में लोग इम्युनिटी बढ़ाने अंड़े ज्यादा खा कर रहे हैं । जबकि क्रिसमस और नए साल में केक बनाने के कारण बेकरी संचालकों की मांग बढ़ गई है । इसकी वजह से अंडे की पूर्ति नहीं हो पा रही है । मांग ज्यादा होने और अंडे की पूर्ति नहीं होने के कारण कीमत बढ़ रही है । एक सप्ताह के अंदर 80 रुपए सैकड़े के हिसाब से कीमत बढ़ गई है । एक सप्ताह पहले 460 रुपए सैकड़ा अंडे का दाम था। गुरुवार से इसका दाम 540 रुपए सैकड़ा हो गया है।

CG Headlines 27 December 2020

5. पीएम आज करेंगे सबसे बुरे रहे साल 2020 की आखिरी मन की बात

modiiii

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे इस साल की आखिरी ‘मन की बात’ करेंगे । अपने संबोधन में वे अहम विषयों पर का जिक्र कर सकते हैं। इनमें किसान आंदोलन, बीत रहा वर्ष 2020, नए साल 2021 का आगमन, कोरोना संकट, नए साल में कोरोना की नई लहर से सतर्क रहने संबंधी बातों पर वे चर्चा कर सकते हैं। आपको बता दें कि पूरी दुनिया के लिए साल 2020 शायद सबसे बुरा साल रहा है । जिसमें कई तरह की पाबंदियां दुनिया के लोगों पर लगाई गईं. इससे पहले शायद पूरी दुनिया ने एक साथ कभी इस तरह की परिस्थियों का सामना नहीं किया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button