देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
श्रीनगर : कुपवाड़ा में हिमस्खलन, तीन मरे
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीरे में कुपवाड़ा जिले के लश्कोटे पहाड़ी पर हिमस्खलन होने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान बशीर अहमद, गुलाम मोहम्मद लोनी और मोहम्मद अल्ताफ के रूप में हुई है. इस हिमस्खलन में दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. जमीर अहमद और मोहम्मद अकबर नाम के दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की सक्रियता से रेस्क्यू कर बचा लिया गया है.
बता दें इससे पहले 2 फरवरी को कुपवाड़ा के माछील सेक्टर में बर्फीले तूफान में तीन जवानों के शहीद हो गए थे. बर्फीले तूफान में दबने की वजह से तीन जवानों की मौत हो गई थी जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.