छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुना ‘मन की बात’, कहा- स्वदेशी अपनाना ही आत्मनिर्भर भारत की ताकत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ करोड़ों देशवासियों को जोड़ने, उन्हें प्रेरित करने तथा नवाचार और बेहतर कार्यों को सामने लाने का एक सशक्त माध्यम है।

शहीद भगत सिंह और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को शक्ति उपासना के पर्व नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं।

बहादुर बेटियों की उपलब्धि पर गर्व

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताए गए दो बहादुर बेटियों—लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा—की ऐतिहासिक उपलब्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है। दोनों अधिकारियों ने नाविका सागर परिक्रमा के तहत 47,500 किलोमीटर की समुद्री यात्रा 238 दिनों में पूरी की और दुनिया के सबसे सुदूर स्थान ‘नीमो प्वाइंट’ पर तिरंगा फहराकर भारत का मान बढ़ाया है।

GST बचत उत्सव से जनता को राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय देशभर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीएसटी दरों में कटौती से लोगों को दैनिक जरूरत की वस्तुओं, वाहनों, कृषि उपकरणों और मशीनों तक में बड़ी राहत मिल रही है। उनके अनुसार यह कदम सीधे जनता की जेब पर असर डाल रहा है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है।

स्वदेशी और खादी का महत्व

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद खरीदते समय हम केवल सामान नहीं लेते, बल्कि एक परिवार की उम्मीद, कारीगर की मेहनत और उद्यमी के सपनों को सम्मान देते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में खादी के वस्त्रों और उत्पादों की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है, इसलिए सभी को इसका उपयोग करने के लिए आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य

इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button