छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बेटे ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में बेटे ने विवाद के बाद अपनी मां, बहन और भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया है। हमले में मां की मौत हो गई हैं। वहीं बहन और भतीजा गंभीर बताया हैं, जिनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक घटना अंबिकापुर के औरादांड की है। आरोपी बेटे का नाम अजय मांझी है। मृतक का आज सुबह अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी ने चाकू से अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस घटना में बीच बचाव करने आई बहन और अपने भतीजे पर भी जानलेवा हमला कर दिया है। इस वारदात में मां की मौके पर पर ही मौत हो गई, जबकि बहन और भतीजा गंभीर बताए जा रहे है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।