बड़ादमाली प्राथमिक शाला में शिक्षकों की संख्या बढ़ी, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार

रायपुर। प्राथमिक शाला बड़ादमाली में युक्तियुक्तकरण के तहत अर्चना श्रीवास्तव की पदस्थापना की गई है। अब विद्यालय में कुल तीन शिक्षक कार्यरत हैं – एक प्रधानपाठक और दो सहायक शिक्षक। विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 80 विद्यार्थियों को अब नियमित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है।
कभी इस विद्यालय में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी। शिक्षक अनुपात कम होने के कारण एक ही शिक्षक को कई कक्षाओं का कार्यभार संभालना पड़ता था, जिससे शिक्षा की निरंतरता और गुणवत्ता दोनों प्रभावित होती थीं। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया ने इस समस्या का समाधान किया है।
नए शिक्षक के आगमन से बच्चों और अभिभावकों में उत्साह है। कक्षाओं में समय पर पढ़ाई हो रही है और बच्चों को व्यक्तिगत ध्यान मिल पा रहा है। अभिभावकों का मानना है कि तीन शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई की गति बढ़ेगी और वे परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
प्रधानपाठक और अन्य शिक्षक बताते हैं कि अब कार्यभार संतुलित हो गया है। कक्षाओं का समुचित विभाजन होने से शिक्षण कार्य व्यवस्थित रूप से चल रहा है और बच्चों को विषयवार शिक्षा प्राप्त हो रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर युक्तियुक्तकरण की यह प्रक्रिया शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बना रही है। इससे हर बच्चे को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार मिल रहा है।




