खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
वन-डे रैंकिंग में एक फिर भारत का दबदबा, विराट पहले तो रोहित दूसरे नंबर पर बरकरार, गेंदबाजों में बुमराह तीसरे नंबर पर खिसके

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट की ताजा रैंकिंग में एक बार फिर भारत का दबदबा कायम दिख रहा है । कोहली 870 पॉइंट्स के साथ पहले और रोहित 842 पॉइंट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर हैं।
वहीं, जसप्रीत बुमराह बॉलर्स की रैंकिंग में एक पायदान नीचे गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया-भारत वनडे सीरीज खत्म होने और इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द होने के बाद गुरुवार को ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की।
इसमें टॉप 2 पोजिशन पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का दबदबा कायम है ।