एथेंस में दौड़ी उम्मीदें: अनिमेष कुजूर ने तोड़ा 100 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड

रायपुर। ग्रीस के एथेंस में हुए ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में छत्तीसगढ़ के युवा एथलीट अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर रेस सिर्फ 10.18 सेकेंड में पूरी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया। उनकी इस ऐतिहासिक दौड़ ने भारतीय एथलेटिक्स में नया कीर्तिमान जोड़ दिया है।
इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे राज्य और देश के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि अनिमेष ने यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ के युवा भी अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले अनिमेष ने दक्षिण कोरिया में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ 20.32 सेकेंड में पूरी कर एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिमेष की ये सफलता प्रदेश के युवाओं के आत्मविश्वास को नया पंख देगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। अनिमेष की ये उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।




