चुनावी चौपालदेशबड़ी खबरें
राहुल गांधी ने माइक्रोस्कोप लेकर भारत में दूसरी सीट खोजी है – पीएम मोदी

नांदेड़
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा।
- पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के नामदार ने माइक्रोस्कोप लेकर भारत में एक ऐसी सीट खोजी है, जहां पर वो मुकाबला करने की ताकत रख सके। सीट भी ऐसी जहां पर देश की बहुसंख्यक अल्पसंख्यक है।
- ‘ उन्होंने कहा, ‘ये जो नई सीट नामदार ने खोजी है, वहां की क्या स्थिति है वो सोशल मीडिया पर पता चलता है।
- कांग्रेस का झंडा कहां है ये खोजना पड़ रहा है। ये हाल है कांग्रेस का।’
- कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की हालत टाइटैनिक जहाज की तरह है, ये हर एक नए दिन के साथ डूबती ही जा रही है।
- कांग्रेस के साथ जो-जो इस जहाज में बैठा था वो एनसीपी की तरह या तो खुद ही डूब रहा है या उठ-उठकर बस जान बचाने के लिए भाग रहा है।’
- मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और उसके साथी भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं एक दिल्ली में और दूसरा जम्मू कश्मीर में। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से AFSPA का कानून हटाएगी ताकि आतंकियों के सामने हमारे जवान लाचार हो जाएं, वो झूठे केसों में फंस जाएं।’