भिलाई : मोटर साइकिल से गांजा तस्करी करते दो तस्कर पुलिस के हाथ लगे

भिलाई : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूर्व में मादक पदार्थ के अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया गया था और साथ ही आम जनता से ऐसे अवैध कार्य करने वालों की जानकारी गोपनीय रुप से पुलिस को देने का अपील किया गया था जिसके परिणाम स्वरुप आज मुखबिर से सूचना मिली की दो लडक़े एक मोटर साईकिल में बिसलेरी के कार्टून में गांजा लेकर जेल तिराहा पुलगांव बाईपास से आएंगे मुखबिर सूचना के आधार पर पुलगांव बाईपास में पुलगांव पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम मुखबिर के बताए हुलिया वाले तस्करों और मोटर साईकिल के ताक में घण्टों मेहनत किये अंतत एक मोटर साइकिल सीजी-07 ए.सी. 2128 में दो लडक़े बिसलेरी के कार्टून के जाते दिखे जिन्हे रोककर पकड़ा गया। पूछताछ तलासी पर अपना नाम सुशील चन्द्राकर उम्र 34 साल पता राजीव नगर थाना दुर्ग और टिंकू साहू उम्र 37 साल पता धमधा रोड़ न्यू शांति नगर थाना मोहन नगर दुर्ग बताये। इनके पास रखे कार्टून में 2 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती करीबन 10,000 रुपए का मिला दोनों आरोपियों से गांजा तथा मोटर साइकिल जप्त कर थाना पुलगांव से नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।