
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है,जहां एक ही मंच पर, एक ही शाम, दो मेगा फिल्मों का ट्रेलर लॉन्च किया गया –’जानकी भाग-1′ और ‘गुईयां-2’! जी हां, 17 अप्रैल की शाम श्याम टॉकीज परिसर में ऐसा नजारा देखने को मिला, जहां छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चमकते सितारे, निर्माता, और सैकड़ों प्रशंसक एक साथ मौजूद रहे। फिल्मों के निर्माता मोहित कुमार साहू ने साफ किया – ‘गुईयां-1’ की सफलता से मिला प्यार ही हमें ‘गुईयां-2’ और ‘जानकी’ जैसी मेगाबजट फिल्मों तक लाया है। अब ‘गुईयां-2’ 2 मई को रिलीज़ हो रही है, और ‘जानकी-1’ 13 जून को –और माना जा रहा है कि ये दोनों फिल्में सिर्फ छत्तीसगढ़ में नहीं, बल्कि देशभर में छॉलीवुड का नाम ऊँचाई पर ले जाएंगी।”
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चहेते सितारे अमलेश नागेश, जो हाल ही में एक वीडियो के ज़रिए इंडस्ट्री से दूरी बनाने की बात कह चुके थे,अब एक बार फिर पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं।और उनकी ये वापसी हो रही है फिल्म ‘गुईयां-2’ के साथ, जहां वे नजर आएंगे दिलेश साहू, अनुकृति चौहान और दीक्षा जायसवाल जैसे सुपरस्टार्स के साथ।
“छत्तीसगढ़ी सिनेमा की ताकत क्या है? उसका बजट? उसके सितारे? नहीं… उसकी सबसे बड़ी ताकत है – जनता का प्यार। 17 अप्रैल की शाम, जैसे ही ‘गुईयां-2’ और ‘जानकी-1’ का ट्रेलर लॉन्च शुरू हुआ, श्याम सिनेमा के बाहर और आसपास का नज़ारा बिल्कुल अलग था। एक किलोमीटर लंबी भीड़, ट्रैफिक जाम, और चौराहों पर फंसी गाड़ियाँ – लेकिन चेहरे पर कोई शिकन नहीं… बस उत्साह, सिर्फ दीवानगी।