मुख्यमंत्री ने वृद्धजन दिवस पर किया सम्मान, नई योजनाओं की घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि वृद्धजन हमारी संस्कृति के वाहक और मार्गदर्शक हैं। उनकी देखभाल समाज और सरकार की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को शॉल और नारियल भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने ‘सियान गुड़ी’ योजना, चार शहरों में अत्याधुनिक वृद्धाश्रम, दिव्यांगजनों के लिए उपकरण मरम्मत केंद्र, और नशामुक्ति रथ अभियान की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 14 लाख बुजुर्ग पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं और 8 लाख से अधिक को मुफ्त इलाज मिला है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी हुआ। उन्होंने अपील की कि समाज बुजुर्गों का सम्मान करे और सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाने में मदद करे।
पर्यटन साथी पहल के तहत युवाओं को मिलेगा रोजगार
इस अवसर पर ‘पर्यटन साथी’ पहल की शुरुआत हुई। रायपुर जिला प्रशासन और ईज़ माई ट्रिप के बीच एमओयू साइन हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे युवाओं को टूर गाइड की ट्रेनिंग के जरिए रोजगार मिलेगा। प्रशिक्षण सड्डू स्थित आईटीआई में होगा और हर बैच में 50 युवा शामिल होंगे।




