छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कसडोल: 13 दिन में 100 रुपए बढ़े रसोई गैस के दाम, सब्सिडी भी घटी तो लोगों ने गैस भराना कम किया

कसडोल: घरेलु के दामों में लगातार वृद्धि से आम लोग एक बार फिर चूल्हे का रुख कर सकते हैं । पिछले एक साल की बात करें कसडोल ब्लाक में 70% दाम में वृद्धि हुई है, जबकि दिसंबर के 13 दिन 100 रुपए बढ़ गए । गैस की कीमत में वृद्धि व सब्सिडी में कमी होने से लोगों ने रीफिलिंग कराना कम कर दिया है। अक्टूबर में 4808 लोगों ने रीफिलिंग कराई थी, जो नवंबर में कम होकर 4000 और इस बार दिसंबर में तो 2300 तक पहुंच गई।
मतलब पिछले दो माह माह में ही 52.16 फीसदी उपभोक्ता घट गए। पहले गैस सिलेंडर के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती थीं, जो अब दिखाई नहीं दे रही है।