बड़ी खबरेंदेशबॉलीवुड
सीता के हरण को जायज बताने के बाद, सैफ ने मांगी माफी

अब सैफ ने कहा- “मुझे पता चला है कि हाल ही में मेरे एक इंटरव्यू में दिए गए बयान पर विवाद हुआ है। इसने कुछ लोगों की भावनाओं को दुख पहुंचाया है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं और इसे वापस लेता हूं।” टी-सीरीज की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष में लंकेश का किरदार निभा रहे सैफ अली खान ने अपने हालिया बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने सीता के अपहरण को जायज ठहराने वाला बयान दिया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि एक राक्षस राजा का किरदार निभाना दिलचस्प है। इसकी निंदा की जाती है, लेकिन हमने इसे मानवीय और दिलचस्प बनाया है। हमने राम के साथ युद्ध और सीता के अपहरण को सही साबित करने की कोशिश की है, क्योंकि राम ने शूर्पणखा की नाक काट ली थी। रावण ने बदले के लिए ऐसा किया, क्योंकि राम ने उनकी बहन के साथ ऐसा किया था ।