देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
लता मंगेशकर ने शेयर किया 79 साल पुराना किस्सा , जब पहली बार रेडियो पर गाया, तो पिता ने कहा था कि अब कोई चिंता नहीं

लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर अक्सर साथी कलाकारों, गायकों को जन्मदिन आदि की बधाइयां देती हैं। साथ ही वो कभी-कभी अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से भी शेयर करती हैं। उन्होंने ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया है, जो 79 साल पुराना है। उन्होंने पिता दीनानाथ मंगेशकर से जुड़ा एक किस्सा साझा कि है।
लताजी ने लिखा– आज से 79 साल पहले 1941 को मैंने पहली बार रेडियो पर गाना गया था। मैंने दो नाट्यगीत गाए थे। जब मेरे पिताजी ने वो सुने तो वे बहुत खुश हुए थे। उन्होंने मेरी मां से कहा था कि लता को आज रेडियो पर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई है। अब मुझे किसी बात की चिंता नहीं है।