सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुई युवती से की बात

रायपुर, (Fourth Eye News) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से राज्य में कोरोना से संक्रमित पहली युवती से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर उनका हालचाल जाना। युवती ने बताया कि वह अब पूरी तरह स्वस्थ्य है।
ये खबर भी फढ़ें – कागज नहीं दिखाएंगे वाली स्वारा भास्कर को सीएम भूपेश बघेल ने क्यों कहा थैंक्यू
घर में गाईड लाईन के अनुसार क्वरेंटाईन का पालन कर रही है। युवती ने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां मेडिकल टीम और राज्य शासन से भरपूर सहयोग मिला। इससे उनका और उनके परिवार का हौसला बढ़ा है।
युवती ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके तीन दोस्त कोरोना से पीडित थे, लेकिन वह सबसे पहले ठीक हुई। तीन दोस्त में एक चंडीगढ़ और एक बंगाल में एडमिट हुए थे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में दस में से सात कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने जाने राशन और सब्जी के भाव जानने
ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 70 है। राज्य में कोराना मरीजों की देखभाल बेहतर ढंग से हो रही है। इससे देश ही नहीं पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है।
युवती ने कहा कि मुख्यमंत्री से लगातार मिले सहयोग से पूरे परिवार की हिम्मत बढ़ी। इसके लिए युवती ने उनके प्रति आभार भी जताया। युवती ने कहा कि आपसे बातचीत कर मेरा हौसला बढ़ गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि कोरोना से संक्रमित तीन मरीज भी जल्द ठीक होकर अपने घर लौट जाएंगे।
आपको बता दें कि लंदन से वापस लौटी ये युवती छत्तीसगढ़ की सबसे पहली कोरोना पॉजिटिव युवती थी. कोरोना की पहली मरीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरूआत से ही गंभीरता के साथ कदम उठाने शुरू कर दिये थे, शायद यही वजह रही कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अबतक पैर नहीं पसार पाया.