छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नड्डा ने छग वासियों को दिया, साय सरकार का हिसाब-किताब

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे हैं। वे यहां साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनादेश परब में शामिल हुए। इस दौरान नड्डा ने कहा कि, कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो परजीवी की तरह है, जिसके साथ चिपकती है उसको भी सुखा कर देती है।
वहीं संबोधन में सीएम साय ने कहा कि, विपक्ष योजना को बंद करने का भ्रम फैला रहा है। जब तक बीजेपी की सरकार है, महतारी वंदन योजना को बंद करने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हो सकता। प्रदेश की भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।