गुजरात में विकास की नई रफ्तार: दो दिवसीय दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 5,477 करोड़ की योजनाओं का देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वे 5,477 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा न सिर्फ शहरी विकास और रेलवे के क्षेत्र में नए आयाम जोड़ेगा, बल्कि सड़क, ऊर्जा और औद्योगिक बुनियादी ढांचे को भी एक नई दिशा देगा।
रोड शो से होगी शुरुआत, निकोल में जनसभा
पीएम मोदी का दौरा अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आगमन के साथ ही जोरदार रोड शो से शुरू होगा। नरोदा से निकोल तक लगभग 3 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में एक लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है। शाम होते-होते वे निकोल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां कई अहम परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
बेहतर आवास की दिशा में बड़ा कदम
प्रधानमंत्री शहरी गरीबों को समर्पित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत रामापीर टेकरा क्षेत्र में 133 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने 1,449 नए मकानों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे। यह इन-सिटू स्लम पुनर्विकास योजना का हिस्सा है, जो झुग्गीवासियों को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास मुहैया कराएगा।
सड़क, जल और ड्रेनेज व्यवस्था होगी मजबूत
अहमदाबाद में एसपी रिंग रोड को छह लेन की नियंत्रित-प्रवेश एक्सप्रेसवे में तब्दील करने वाली परियोजना का शिलान्यास होगा। साथ ही, जल जीवन मिशन के तहत 27 करोड़ की लागत से तैयार जल पंपिंग स्टेशन और 23 किमी लंबी पाइपलाइन से 10 गांवों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल।
शहर में स्टॉर्मवॉटर ड्रेनेज सिस्टम, नए जल वितरण स्टेशन, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और रेलवे ओवरब्रिज जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी काम शुरू होगा।
गांधीनगर और मेहसाणा को भी मिलेंगे विकास कार्यों के उपहार
गांधीनगर में 281 करोड़ की शहरी परियोजनाएं शुरू होंगी, जिसमें मेट्रो के समानांतर सड़क, सीवेज और जल निकासी प्रणालियों का विकास शामिल है। वहीं, मेहसाणा में 1,796 करोड़ की परियोजनाओं में रेलवे के तीन बड़े काम — लाइन दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और नई रेलवे लाइन का विकास शामिल है।
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर भारत का बड़ा कदम
26 अगस्त को पीएम मोदी हंसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ई-विटारा’ की उत्पादन लाइन का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, हाइब्रिड बैटरी के स्थानीय उत्पादन और 100 देशों में एक्सपोर्ट को भी हरी झंडी देंगे। यह कार्यक्रम भारत के ई-मोबिलिटी मिशन को नया बल देगा।
नए अवसरों की ओर गुजरात
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल का कहना है कि इन परियोजनाओं से गुजरात में शहरी विकास, औद्योगिक निवेश, परिवहन और ऊर्जा क्षेत्रों में नए अवसरों के द्वार खुलेंगे। कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे में सुधार से राज्य की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी।