लाइफस्टाइल

इस तरह के गिफ्ट देकर जीतें पति का दिल

पुरुषों के लिए तोहफे खरीदने को भले ही बेहद सिंपल माना जाए लेकिन हकीकत यही है कि पुरुषों के लिए गिफ्ट खरीदना महिलाओं के लिए सबसे मुश्किल काम है। अक्सर महिलाएं इसी बात को लेकर परेशान रहती हैं कि वे अपने मेल पार्टनर के लिए ऐसा क्या गिफ्ट खरीदें जो उन्हें पसंद भी आए और उन्हें बुरा भी न ले। बदलते समय के साथ पुरुषों की पसंद में भी बदलाव हुआ है और अब घड़ी या रूमाल के सेट गिफ्ट में देना गुजरे जमाने की बात हो गई है। मेट्रोसेक्शुअल पुरुष अब ऐसे गिफ्ट्स प्रिफर करते हैं जो उन्हें ग्रूम करन में मदद करे। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही अनोखे गिफ्टिंग आइडियाज जिनसे आप जीत सकती हैं अपने पार्टनर का दिल…
ब्रोच और लेपल पिन्स
इस सीजन फॉर्मल कोट्स पॉप्युलर हो रहे हैं लिहाजा आप अपने पार्टनर को स्टाइलिश ब्रोच या लेपल पिन गिफ्ट कर सकती हैं जिससे वह और ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगे। ऐसा ब्रूच चुनें जो गिफ्ट रिसीव करने वाले शख्स की पर्सनैलिटी को सूट करे।
बियर्ड ग्रूमिंग किट
आजकल अधिकतर पुरुष बियर्ड यानी दाढ़ी रखना पसंद करते हैं। ऐसे में आप चाहें तो पार्टनर को एक ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर सकती हैं ताकि उन्हें अपनी दाढ़ी को ग्रूम करने और फ्लॉन्ट करने में मदद मिले।
सिगार बॉक्स
वैसे तो स्मोकिंग करना सेहत के लिए नुकसानदेह है लेकिन अगर आपके पार्टनर सिगार पीते हैं तो आप उन्हें स्टाइलिश सिगार बॉक्स गिफ्ट में दे सकती हैं। बाजार में एक से एक सिगार बॉक्स हैं। अपने पार्टनर के स्टाइल से मैच करता हुआ सिगार बॉक्स चुनें।
बो टाइ/सस्पेंडर
सारा क्रेडिट बॉलिवुड सिलेब्स को जाता है जो बो टाइ और सस्पेंडर को फैशन वापस ले आए हैं। अगर आपके पार्टनर को भी डैपर स्टाइल में ड्रेसअप होना पसंद है तो उन्हें बो टाइ या सस्पेंडर गिफ्ट कर सकती हैं।
महंगा पेन
बहुत से पुरुषों को महंगे और कस्टमाइज्ड पेन रखना अच्छा लगता है। अगर आपके पार्टनर भी इसी कैटिगरी में आते हैं तो आप उनके लिए एक महंगा पेन खरीदें और उन्हें गिफ्ट करें।
कस्टमाइज्ड पासपोर्ट कवर
अगर आपके पार्टनर काम के सिलसिले में अक्सर विदेश की यात्रा करते हैं तो आप उन्हें पासपोर्ट कवर गिफ्ट में दे सकती हैं क्योंकि यह उनके बहुत काम आएगा। आप चाहें तो उस पासपोर्ट कवर को पार्टनर के नाम के इनिशल्स ये कस्टमाइज्ड भी करवा सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button