छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कोरोना वैक्सीन आने वाली है, लेकिन साथ में लोगों के जहन में कई सवाल भी हैं

रायपुर। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन देने की तैयारी पूरी की जा रही है । इसके लिए चुनिंदा जिलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्राइ रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है । इस दिशा में परिवार कल्याण मंत्रालय ने टीकाकरण से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देते हुए टीकाकरण से संबंधित आंशकाओं व भ्रांतियों को भी दूर किया है ।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन उतनी ही प्रभावी होगी जितनी अन्य देशों द्वारा विकसित वैक्सीन, वैक्सीन परीक्षण के विभिन्न चरणों में इसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करने के लिए की जाती है। वहीं वैक्सीनेशन को लेकर आमजन अब थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन अभी भी अधिकांश के मन में टीकाकरण के प्रति कई सवाल भी है।