दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किसको दिया वोट ?
देश में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. इसी बीच महाराष्ट्र के नागपुर में दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे जब मतदान करने पहुंचीं, तो मीडिया के कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए ।
ज्योति को एकोंड्रोप्लासिया नाम की बीमारी है. ये हड्डियों में होने वाली एक बीमारी है. जिसकी वजह से उनकी हाइट नहीं बढ़ पाई. बचपन में ज्योति को कम हाइट की वजह से काफी चिढ़ाया जाता था, लेकिन फिर यही कमजोरी उनकी ताकत बन गई ।
बता दें कि नागपुर की ज्योति आमगे का जन्म 16 दिसंबर को साल 1993 में नागपुर में हुआ था. ज्योति की हाइट महज 2 फुट यानी 63 सेंटीमीटर है. वे दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में जानी जाती हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्हें दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड का बैज भी दिया जा चुका है.
ज्योति अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में रहती हैं. उनके परिवार में मम्मी, पापा, भाई, भाभी हैं. ज्योति शादी नहीं करना चाहती हैं, वे सिंगल ही रहना चाहती हैं. एक इंटरव्यू में ज्योति ने कहा था कि वे हर किसी को दोस्त मानती हैं. वे आजाद रहना चाहती हैं. उन्हें किसी का टोकना पसंद नहीं है.
ज्योति आमगे ने बिग बॉस में भी वाहवाही लूटी थी. ज्योति बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं थीं और वे घर के अंदर 10 दिन तक रुकी थीं. ज्योति ने दस दिनों में ही सभी कंटेस्टेंट का दिल जीत लिया था. ज्योति से सभी प्यार से बातें करते दिखाई देते थे. सलमान खान भी ज्योति से बात करते नहीं थकते थे. आशका गोराड़िया तो उन्हें देखकर रो पड़ी थीं.