Social distancing के लिए यूपी में विस सत्र ऑनलाइन होगा ?

लखनऊ, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लगता है अब आने वाले वक्त में विधानसभा सत्र भी ऑनलाइन हुई शुरू किए जाएंगे. क्योंकि सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) पर फोकस कर रही है, और लोगों को इससे बचाव के लिए प्रेरित कर रही है. यहां तक की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी वैक्सीन ना बनने तक सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने की बात कही है. लेकिन कब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बनेगी ये भी कह पाना फिलहाल मुश्किल है.
हालांकि भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) को बनाए रखना इतना आसार नहीं हैं, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे तो उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भी सभी विधायक एक साथ नहीं बैठ पाएंगे और कुल 403 विधायकों में 200 ही विधायक सभा में बैठकर सत्र में शामिल हो पाएंगे।
ये भी पढ़े – योगी आदित्यनाथ, बोले- कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ
राज्य के विधानसभा स्पीकर ह्दय नारायण दीक्षित ने जानकारी दी कि सभा में इतनी सीट नहीं है कि 403 विधायक सोशल डिस्टेंसिंग(social distancing) के साथ बैठ सकें। सभा में लगभग 10-12 सीटों की कमी पड़ेगी, हालांकि सत्र के दौरान काम चलता रहेगा क्योंकि सामान्य तौर पर 10-12 विधायक अनुपस्थित रहते हैं ।
दीक्षित ने बताया कि विधानसभा का सत्र घर से नहीं हो पाएगा, ये संभव नहीं है। इसका कारण यह है कि भवन के अंदर वाद विवाद होता है, संवाद होता है, सवालों के जवाब दिए जाते हैं। फिलहाल के लिए घर से काम करने की संभावनाएं कम हैं।
आइल ऑफ मैन की संसद टाइनवल्ड का दावा है कि दुनिया की सबसे पुरानी संसद की कार्यवाही ऑनलाइन तरीके से काम कर चुकी है। सांसदों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकें की थीं। चैट बॉक्स के जरिए ये निश्चित किया जाता था कि कौन बोलेगा और हां और ना के जवाब में वोटिंग होती थी।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।