नक्सलवाद के अंत की ओर बढ़ता बस्तर, विकास की नई राह पर

जगदलपुर से ग्रामीण परिवहन क्रांति की शुरुआत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य है – दूर-दराज़ के गांवों को बस सेवा से जोड़कर नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार तक पहुँच दिलाना।
34 बस रूट्स पर सेवा की शुरुआत के साथ बस्तर और सरगुजा के 250 गांव पहली बार सार्वजनिक परिवहन से जुड़ेंगे। अब ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी पैदल नहीं तय करनी पड़ेगी। समयबद्ध, सस्ती और सुरक्षित यात्रा की सुविधा से लोगों के जीवन में सहूलियत आएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
सरकार वायबिलिटी गैप फंडिंग के ज़रिए बस संचालकों को प्रोत्साहन दे रही है, जिससे सेवा निरंतर जारी रहे और स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर भी बढ़ें।
मुख्यमंत्री ने कहा, यह योजना समावेशी विकास की दिशा में एक ठोस कदम है — “कोई गांव विकास से पीछे न रहे।”




