छत्तीसगढ़ सरकार का नया दांव, अब 9 जगहों पर लगेंगी भगवान राम की 50 फीट ऊंची प्रतिमाएं

रायपुर : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के चंदे को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने नया दांव चला है। अब राम वनगमन पथ के सभी 9 चिह्नांकित स्थानों पर भगवान राम की 50 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर भगवान राम के प्रसंग के मुताबिक प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही 20 से 25 फीट ऊंचे दीप स्तंभ का भी निर्माण किया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
दरअसल अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश के साथ प्रदेशभर में चंदा एकत्रित किया जा रहा है। समर्पण निधि के नाम पर चंदा इकट्ठा करने को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पर भाजपा ने कांग्रेस पर रामकाज में बाधा डालने का आरोप लगा दिया। सीएम भूपेश बघेल ने भी चंदे को लेकर भाजपा को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि फर्जी लोग भंडा फूटने के डर से इसे रामकाज में बाधा बता रहे हैं।